Pages

वार्षिक सम्मेलन


वार्षिक सम्मेलन तथा डा. अम्बेडकर जयंती समारोह

समस्त  बंधुओं को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि १४ अप्रैल को डोम, डोमारहेला, सुदर्शन समाज का वार्षिक छत्तीसगढ़ स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से हमारे समाज को संगठित किये जाने की जरूरत महसूस हो रही थी ताकि छत्तीसगढ़ के सभी निवासी बंधु अपनी समस्याओं मुद्दो पर मिल बैठकर बातचीत कर सके। इसी उद्देश्य से हम दलित एवं स्त्री समाज के मुक्तिदाता बाबासाहेब डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रहे है।

हम इस लक्ष्य के निकट है:-

१.      रायपुर में समाजिक भवन का निर्माण की किया जानाताकि जरूरत पड़ने पर सामाजिक कार्यक्रम किया जा सके एवं राजधानी आने वाले सभी समाजिक बंधुओं के लिए ठहरने कि व्यवस्था हो सके।

२.     जाति प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली कठिनाईयों का निराकरण करना। (इस संबंध में डी.एम.ए. के एक प्रतीनिधी मंडल ने मुख्यमंत्रीजी से मुलाकात कर अपना निवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कार्यवाही जारी है।)

इस अवसर पर इस वर्ष मुख्य परिक्षाओं में सफल हुई बच्चों का सम्मान करेगें। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के बच्चों को शामिल किया जावेगा। कृपया आने कि पूर्व सूचना देवें। इस संबंध में अपना निशुल्क पंजीयन तथा अन्य जानकारी हेतु निकट के निम्नलिखित प्रतिनीधियों से संम्पर्क करें।

 

कार्यक्रम दिनांक १४ अप्रैल २०११

११.३० से २.०० तक कार्यक्रम का उद्धाटन (आये हुऐ अतिथियों व्दारा डा. अम्बेडकर के कार्य पर केन्द्रित वक्तव्य)

२.०० से ३.०० तक    भोजन

३.०० से ४.०० तक   आपसी परिचय तथा समाज   कि समस्याओं पर केन्द्रित चर्चा

४.०० से ५.०० तक बच्चों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

५.०० से ६.०० तक समाजिक समस्याओं एवे उसके उपचार हेतु ऐजेण्डे का अनुमोदन।

       अंबिकापुर:-दिवाकर प्रसाद इमालियाबिलासपुर:-राजकुमार समुंद्रेसचिन खुदशाहचिरीमीरी:-राजेश मलिकगौरी हथगेन ऐल्डरमैन चिरमीरी दुर्ग-भिलाई:-विजय मनहरेगणेश त्रिमले डोगंरगढ़:-उमेश हथेलघमतरी:- अमित वाल्मीकि कोरबा:-अशोक मलिकरमेश कुमाररायगढ़:-सुदेश कुमार लालारायपुर:- हरीश कुण्डे,मनोज कन्हैया मनेन्द्रगढ़:-राजा महतो पार्षद।

संयोजक - कैलाश खरे मो.097528774888,

आयोजक

दलित मुव्हमेन्ट ऐसोशियेशन रायपुरछत्तीसगढ़

शासन व्दारा मान्यता प्राप्त

पंजीयन क्रमांक ३२२० संम्पर्क करें 09977082331

1 comment:

We are waiting for your feedback.
ये सामग्री आपको कैसी लगी अपनी राय अवश्य देवे, धन्यवाद