लेखक रजनीकांत शास्त्री. हिंदू जाति का उत्थान पतन काफी पुरानी किताब है जो जाति व्यवस्था पर लिखी गई है यह सबसे पहले 1940 में प्रकाशित हुई थी किताब महल के द्वारा और काफी डिमांड होने के बाद यह 2005 में पुनः प्रकाशित हुई है इस किताब में हिंदू धर्म ग्रंथों के रिफरेंस का प्रयोग किया गया है तथा बड़ी सावधानी पूर्वक निष्पक्ष होकर उनका विश्लेषण किया गया है जाति व्यवस्था किस प्रकार खत्म की जा सकेगी इसका भी एक निष्कर्ष दिया गया है यह जरूरी किताब है पड़नी चाहिए
No comments:
Post a Comment
We are waiting for your feedback.
ये सामग्री आपको कैसी लगी अपनी राय अवश्य देवे, धन्यवाद