इसी पहचान छुपाने कि प्रव्रित्ति ने इस समाज को विलुप्ति के कगार पर ला खङा किया। पहचान छिपाने कि इसी गरज से सुदर्शन समाज नाम का चोला पहना किन्तु बहुत जल्द इससे भी दूरियां हो गई कारण है सुदर्शन ऋषि से इस जाति का कोई संबंध नही था। ये तो सिर्फ वाल्मीकि (ऋषि) समाज का नकल मात्र था। आज जरूरत है कि इस समाज का व्यक्ति अपने आपको एक दलित के रूप में पेश करे अपनी जाति को न छिपाये, तभी निक़ष्टतम कहलाने वाली इस जाति का उध्दार हो सकेगा।
इस जाति के लोगो के सरनेम इस प्रकार है
समुंद्रे, खरे, मोगरे, समन, विरहा, कलसिया, कलसा, भारती, सक्तेल,रक्सेल, खोटे, बनाफर, बेरिया, चमकेल, तांबे, जानोकर, बढेल, छडिले,छडिमली, कुण्डे, चौहता, बंदीश, हाथीबेड, मानकर, मनहरे, बंछोर,खुदिशा, राउते, रेवते, राणा, धर्मकार, मधुमटके, बैस, व्यास, चुटेल,चुटेलकर, पसेरकर, बडगईया, बघेल, लद्रे, इटकरे, चौहान, हथगेन, त्रिमले,मोगरिया, साधू, पथरौलिया, वनराज, डेलिकर, हथेल, डकहा, ग्राय,ग्रायकर, मुंगेर, मुंगेरियार, बरसे, पराग, मलिक, कटारे, कटारिया, ललपुरे,बैरिसाल, अतरबेल, नन्हेट, खुरसैल, असरेट, बरसे, हरसे, मनवाटकर,लंगोटे, सरवारी आदि।