छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जाति छानबीन समिति का आदेश किया रद्द
(मामला महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पहले आने का)
श्रीमती शोभना वाल्दे, ध.प. मधुकर वाल्दे, निवासी रायपुर ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति, छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा दिनांक 18.11.2021 के आदेश को चुनौती दी गई, जिसके द्वारा याचिकाकर्ता की महार जाति के रूप में पुष्टि करते समय, जाति छानबीन समिति ने पाया कि याचिकाकर्ता द्वारा महार अनुसूचित जाति के संबंध में प्राप्त जाति प्रमाण पत्र कानून के अनुसार जारी नहीं किया गया है। याचिकाकर्ता अपनी महार जाति के सत्यापन के लिए उचित साक्ष्य प्रस्तुत करने में
विफल रही है और इसलिए तहसीलदार, रायपुर द्वारा 8.9.1992 को जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया था। याचिकाकर्ता ने 8.9.1992 को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया था और उक्त जाति प्रमाण पत्र के आधार पर उसे कलेक्टर, रायपुर, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ के कार्यालय में सहायक ग्रेड III के पद पर नियुक्त किया गया था और वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और उसे महार जाति होने का लाभ भी प्राप्त हुआ है। याचिकाकर्ता के भाई-बहनों को भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा महार जाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उन्हें सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था, याचिकाकर्ता का जाति प्रमाण पत्र बिना किसी उचित सत्यापन के रद्द कर दिया गया था । याचिकाकर्ता ने 18/11/2021 के आदेश को रद्द/स्थगित करने और याचिकाकर्ता अनुसूचित जाति के स्थायी जाति प्रमाण पत्र के लिए छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (सामाजिक स्थिति का विनियमन प्रमाणन) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत हकदार है के लिए याचिका लगाई थी ।
याचिकाकर्ता का मामला यह था कि वह महार जाति से ताल्लुक रखती है, जो एक अनुसूचित जाति है। छत्तीसगढ़ राज्य के पुनर्गठन से पहले उसका जन्म स्थान छत्तीसगढ़ में था। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से वह स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ राज्य में रह रही है। याचिकाकर्ता के पूर्वज भी उसी जाति के थे। पुनर्गठन से पहले वे छत्तीसगढ़ की सीमाओं के भीतर राजनांदगांव में रह रहे थे। उसके माता-पिता के दस्तावेज भी पुष्टि करते हैं कि वे महार जाति से हैं, जो संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 के तहत मध्य प्रदेश राज्य सूची की प्रविष्टि क्रमांक 24 में है, जो भारत सरकार के राजपत्र अधिसूचना दिनांक 10.8.1950 से स्पष्ट है। इसके बाद भारत सरकार ने इसे संशोधित किया और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सूची संशोधन आदेश, 1956 दिनांक 29.10.1956 की अधिसूचना द्वारा इसे अधिसूचित किया। उक्त सूची में महार जाति को अनुसूची 18 में दर्ज किया गया है। पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य की सूची में महार जाति प्रविष्टि क्रमांक 36 पर स्थित है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार यह जाति अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (संशोधन) अधिनियम, 1976 की सूची में सम्मिलित है। उक्त जाति का उल्लेख पहले ही किया जा चुका है और इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि याचिकाकर्ता महार जाति से संबंधित नहीं है, तथापि, जाति जांच आदेश को चुनौती दी गई है।
समिति ने अवैध रूप से यह माना है कि याचिकाकर्ता ने यह साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं कि उसके माता-पिता और पूर्वज महार जाति के थे और यह साबित करने का दायित्व कि याचिकाकर्ता महार जाति का है, याचिकाकर्ता पर है, जिसे वह साबित करने में विफल रही है। याचिकाकर्ता के पूर्वज महाराष्ट्र के निवासी थे। याचिकाकर्ता के पिता वर्ष 1959 में छत्तीसगढ़ आए थे। किसी भी व्यक्ति को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का घोषित करने के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, दिनांक 10.8.1950 और 6.9.1950 को, जहाँ संबंधित पक्ष का जन्म हुआ था, उसे उस विशेष राज्य के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति माना जाएगा। चूँकि याचिकाकर्ता का जन्म उक्त अधिसूचना के बाद हुआ था, इसलिए उसे छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी माना जाएगा। अतः, सत्यापन के बाद, उसका जाति प्रमाण पत्र महार जाति का नहीं माना जा सकता और उसका जाति प्रमाण पत्र रद्द किया जा सकता है।
याचिकाकर्ता के विद्वान वकील लव कुमार रामटेके मो. 9827480450 ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने प्रत्येक दस्तावेज़ प्रस्तुत किया है। उसने माता-पिता के संबंध में भी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए हैं और उसके माता-पिता के सभी दस्तावेज़ों में, महार जाति का उल्लेख है। उसके पिता रायपुर में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत थे और 30.6.1986 को सेवानिवृत्त हुए। याचिकाकर्ता का जन्म 15.8.1967 को रायपुर में हुआ था, उस समय यह तत्कालीन मध्य प्रदेश राज्य था। इस तरह जाति प्रमाण पत्र रद्द करना अपने आप में अवैध है।
दूसरी ओर, राज्य के विद्वान वकील ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता को अनुसूचित जाति महार का जाति प्रमाण पत्र केवल शैक्षिक उद्देश्य से जारी किया गया था। याचिकाकर्ता के पिता मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला तहसील और जिला अकोला गाँव के निवासी थे। चूँकि याचिकाकर्ता के पिता अकोला, महाराष्ट्र के निवासी थे, इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य में उनकी जाति महार नहीं मानी जा सकती। याचिकाकर्ता अपनी सामाजिक स्थिति साबित करने में विफल रही है और सतर्कता प्रकोष्ठ की जाँच रिपोर्ट में अपने पिता और पूर्वजों से संबंधित प्रासंगिक दस्तावेज़ भी प्रस्तुत करने में विफल रही है। इसलिए, सतर्कता प्रकोष्ठ ने पाया कि याचिकाकर्ता महार अनुसूचित जाति से संबंधित नहीं है। यह दायित्व उस व्यक्ति का है जो किसी विशेष जाति का होने का दावा कर रहा है। यह उस व्यक्ति का है जो उक्त जाति के लाभ का दावा कर रहा है कि वह अपनी जाति के संबंध में साक्ष्य दे। यह प्रस्तुत किया गया है कि याचिकाकर्ता 1950 से पहले छत्तीसगढ़ राज्य का कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में विफल रही है जो दर्शाता हो कि उसके पूर्वज 1950 से पहले छत्तीसगढ़ राज्य के थे। जांच रिपोर्ट के अवलोकन से ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी केवल याचिकाकर्ता द्वारा दायर किए गए दस्तावेज़ों से ही प्रभावित थे। यद्यपि याचिकाकर्ता के पूर्वज महाराष्ट्र राज्य के हैं, याचिकाकर्ता का जन्म स्थान छत्तीसगढ़ में है, अर्थात, वर्ष 1967 में तत्कालीन मध्य प्रदेश राज्य में। मध्य प्रदेश राज्य की सूची में महार जाति शामिल थी और इस प्रकार उसे महार जाति के संबंध में एक प्रमाण पत्र जारी किया गया था। इसके बाद, उसे रोजगार के उद्देश्य से भी महार जाति का प्रमाण पत्र दिया गया।
अभिलेख में ऐसा कुछ भी नहीं है जो दर्शाता हो कि याचिकाकर्ता महार जाति से संबंधित नहीं है या उसका जन्म स्थान छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में नहीं है। इसलिए, जाति छानबीन समिति द्वारा दर्ज किया गया यह निष्कर्ष कि उसे महार जाति का लाभ नहीं दिया जाएगा, विधि के अनुरूप प्रतीत नहीं होता। चूँकि याचिकाकर्ता का जन्म तत्कालीन मध्य प्रदेश (अब छत्तीसगढ़) राज्य के रायपुर में हुआ था, इसलिए उक्त सूची में महार जाति शामिल है। भारत सरकार द्वारा दिनांक 12.8.2023 को जारी एक हालिया अधिसूचना में प्रविष्टि संख्या 33 में महार, महारा, माहरा, मेहर और मेहरा को संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश संशोधन अधिनियम, 2023 में शामिल किया गया है, इस तरह उक्त राजपत्र अधिसूचना के आधार पर, अब याचिकाकर्ता महार जाति का लाभ पाने की हकदार है।
इस तरह उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति, छत्तीसगढ़, रायपुर के आदेश को रद्द किया गया है ।